Highlights

इंदौर

पीएम आवास योजना के फ्लैटों के आवंटन सहित करोड़ों के कामों की मिलेगी सहमति

  • 24 Nov 2022

इंदौर। मेयर इन कौंसिल की दूसरी बैठक इसी सप्ताह आयोजित की जाएगी। बैठक में 63 मुद्दे रखे जाएंगे। कौसिंल के सदस्य आज गुरुवार को बैठक होने की संभावना जता रहे हैं। पूर्व में भाजपा नेता फूलचंद वर्मा के निधन के कारण इसे स्थगित किया गया था। बैठक में 29 मुद्दे केवल प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े हुए रखे गए हैं। शेष मुद्दे नामकरण, वर्कआर्डर से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा विभिन्न वार्डों में करोड़ों के कामों की स्वीकृति भी दी जाएगी। पिछली बैठक में जिन मुद्दों को रखा गया था, उनमें से 80 फीसदी से अधिक पर काम शुरू हो चुका है। शेष टैंडर प्रक्रिया में चल रहे हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले सभी मुद्दों पर सहमति जताई जाकर काम को गति दी जाएगी, ताकि सम्मेलन तक 50 फीसदी से अधिक काम पूरे हो जाएंगे।
ये रहेंगे एजेंडे
-पीएम आवास योजना के सभी पांच परिसरों में छोटे-बड़े 700 फ्लैटों का आवंटन करना।
-योजना स्थल पर बिजली, एसटीपी प्लांट और सड़कों का निर्माण करना।
-झोन एक के रतनबाग कालोनी उद्यान का नामकरण करना।
-हुकमचंद मिल जमीन की लीज का मामला।
-सभी प्रमुख मार्गों का नाम लाडली लक्ष्मी पथ रखना।
-स्कीम नंबर 140 का नाम स्व. कुशाभाऊ ठाकरे और सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र का नामकरण स्वामी विवेकानंद रखना।
इनका जारी होगा वर्कआर्डर
मुख्य मार्गों, डिवाइडरों, रोटरी, ग्रीन बेल्ट, व्यावसायिक क्षेत्र, चौराहों पर पेंटिंग करना।
-झोन 18 के वार्ड 53 में डेढ़ लाख लीट की पानी टंकी का निर्माण और अन्य कार्य होंगे। इन कार्यों पर दो करोड़ 18 लाख खर्च किए जाएंंगे।
-भागीरथपुरा में पानी की नई लाइन बिछाने व कनेक्शन पर दो करोड़ 38 लाख खर्च होंगे। इन तीनो कार्यों के टैंडर हो चुके हैं। बैठक में सहमति के बाद वर्कआर्डर जारी किए जाएंगे।