नई दिल्ली. बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हिंदुत्व विचारधारा की आलोचना की है. कुरैशी का कहना है कि इस क्षेत्र में वैश्विक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा भारत सरकार की हिंदुत्व विचारधारा से उत्पन्न हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान एक सक्रिय विदेश नीति का पालन कर रहा है जो राष्ट्रीय आकांक्षाओं और वैश्विक गतिशीलता के प्रति संवेदनशील है.
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (एनडीयू) में छात्रों को दिए गए अपने संबोधन में कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के पास तेजी से बदलते अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए पर्याप्त लचीलापन और अनुभव है. कुरैशी 'पाकिस्तान की विदेश नीति और चुनौतियों की रूपरेखा' विषय पर बात कर रहे थे. उनके इस संबोधन को सुनने के लिए कई मिलिट्री ऑफिसर्स भी पहुंचे थे. इसके अलावा इस विश्वविद्यालय से जुड़े कई अंतर्राष्ट्रीय छात्र भी वहां मौजूद थे.
साभार आज तक