इंदौर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर परियोजना के अन्तर्गत बच्चों में नैतिक, चारित्रिक और बौद्धिक विकास के लिये ज्ञानषिखर ओमशान्ति भवन न्यु पलासिया में पाँच दिवसीय एकता समर कैम्प का आयोजन किया गया है। बुधवार दिनाँक 4 मई से 8 मई तक आयोजित उक्त कैम्प का समय होगा संध्या 5 बजे से रात्रि 7 बजे तक। इस शिविर में 9 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस समर कैम्प में ह्व स्वस्थ तन स्वस्थ मन, पॉवरआॅफ मेडिटेशन, सकारात्मक सोच, क्रिएटिव मेडिटेशन, हिलिंग हेबिट्स, मेमोरी ट्रीक्स आदि विषयों पर प्रकाश ड़ाला जायेगा तथा आसन-प्राणायाम, वर्कशाप (पेटिंग) आदि कई प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। कैम्प में प्रवेश नि:शुल्क होगा।
इंदौर
पाँच दिवसीय एकता समर कैम्प का शुभारंभ आज
- 04 May 2022