इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र के पांच बदमाशों को एक साल के लिए जिलाबदर (तड़ीपार)किया गया है। इनके खिलाफ चाकूबाजी, अवैध वसूली, मारपीट करना, अवैध रूप से हथियार रखना, डकैती की योजना, लूट जैसे दर्जनों गंभीर अपराध दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त (जोन-03) जिला धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि हीरानगर क्षेत्र के आदतन बदमाश निक्की उर्फ निलेश पिता राजकरण यादव नि. ए-4 सुखलिया, के विरुद्ध कुल 08 आपराधिक प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है, आकाश उर्फ भूरा पिता श्यामलाल माली नि. 144/2 हीरानगर जिसके विरूद्ध कुल 10 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। शुभम उर्फ मिण्डी पिता विजय सिंह पंवार नि. ई-41 लवकुश आवास विहार कालोनी, के विरूद्ध कुल 11आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। शुभम पिता नंदलाल गुर्जर नि. 106 आदिनाथ नगर के विरूद्ध 14आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। इसी प्रकार सोनू उर्फ झिकला पिता किशोर पटेल नि. 85 अंबे नगरके विरूद्ध कुल 07 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। इन बदमाशो के द्वारा क्षेत्र में लगातार चाकूबाजी, मारपीट, अवैध रूप से शस्त्र रखना, साथियो से साथ मिलकर तेज हथियार से हमला करना, अवैध जुआ खेलना व आम लोगो की शांती भंग कर क्षेत्र की लोक व्यवस्था भंग की जाती है। इनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पांचो के विरूद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम में कार्रवाई की जाकर एक साल के लिए जिलाबदर किया गया है।
इंदौर
पांच बदमाशों को किया तड़ीपार
- 07 Jan 2023