इंदौर। अतिरिक्त सचिव भारत शासन पंचायती राज मंत्रालय डॉ. चंद्रशेखर कुमार द्वारा इंदौर जिले के ग्राम रिंगनोदिया में सरपंच, पंच गण एवं ग्रामीणों से पंचायतों की कार्यप्रणाली के संबंध में चर्चा की गई। अतिरिक्त सचिव ने ग्राम पंचायतों को मार्गदर्शन दिया कि इस वर्ष से ग्राम पंचायतों की कार्य योजना वृहद रूप से बनाई जाना है। इसमें विकास हेतु निर्धारित उद्देश्यों में से पंचायत द्वारा जिस थीम का चयन किया गया है, उसी थीम के कार्यों को प्राथमिकता से लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा का आयोजन नागरिकों की जनभागीदारी से होना चाहिये। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। ग्रामीणों के सुविधाजनक समय पर एवं ग्राम में सार्वजनिक स्थान पर ग्राम सभा का आयोजन किया जाना चाहिये। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये कि ग्राम सभा में नागरिकों की अधिकतम सहभागिता हो। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के कार्यों को योजना में शामिल किया जाए। ग्राम सभा में ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं में लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी दी जाए। पंचायत को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जाए। जिससे कि नागरिकों को अपने कार्यों के लिए जिले में या तहसील में जाना नहीं पड़े। पंचायत में ही अपने आवेदन प्रस्तुत कर उन्हें सभी सेवाओं का लाभ मिल सके।
इंदौर
पंचायती राज मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ने किया जिले के ग्रामों का भ्रमण
- 04 Nov 2022