Highlights

इंदौर

पांच शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 9 दोपहिया बरामद

  • 18 Jun 2022

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे चोरी की 9 गाडिय़ां बरामद की है, जो बदमाशों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराना कबूला है। क्राइम ब्रांच ने चोरों के नाम तुषार पिता इंद्रपाल निवासी लक्ष्मीपुरी कॉलोनी मल्हारगंज, परवीन बेस उर्फ पिंटू पिता कमल किशोर बेस निवासी शीतल नगर बाणगंगा, राहुल पिता सुरेश कुमार जैन निवासी हाइलिंग सिटी एरोड्रम, महावीर पिता अशोक जैन निवासी शिक्षक नगर एरोड्रम और विशाल पिता शिवरतन सोनी निवासी जनता कॉलोनी बड़ा गणपति बताया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की 9 गाडिय़ां बरामद की है।

पत्नी से दहेज में मांगी जमीन
इंदौर। एक महिला से उसके पति ने दहेज में ससुर की जमीन की मांग की, यह मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट कर दी। मामले में पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार शिवानी लोवंशी निवासी राऊ की शिकायत पर पति यशराज वर्मा निवाली सिलिकॉन सिटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी शादी के बाद से लगातार मारपीट करता आ रहा था। दहेज में पिता की जमीन की मांग कर रहा था। उसके इनकार करने पर तलाक देने की धमकी देकर उसके साथ में मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।

स्कूटी सवार महिला का पर्स लौटाया
इंदौर। रसोमा चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे प्रधान आरक्षक लवकेश यादव, आरक्षक सूरज प्रसाद को सड़क पर एक पर्स गिरा मिला। जवानों ने महिला से स पर्क कर पर्स प्राप्त होने की जानकारी दी। कुछ ही देर बाद महिला रसोमा चौराहा पर पहुँची। महिला ने कहा कि पर्स पैर दान के यहां लटका हुआ था बच्चा आगे खड़ा था तो गिर गया, मैं बहुत घबरा गई थी उसमें जरूरी डॉक्यूमेंट और सामान रखे हुए हैं। पर्स पाकर महिला ने पुलिसकर्मियों का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया।