इंदौर। शासकीय भूमि के कूटरचित दस्तावेज तैया कर उन पर मकान बनाकर बाले-बाले लोगों को बेच दिए थे। इस मामले में फरार एक धोखेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तेजाजी नगर के 406, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी सिकंदर पिता तुकाराम हिरवे शहर में ही घूम रहा हैं। जिस पर एक टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सिकंदर पिता तुकाराम हिरवे निवासी गणेश नगर, श्रीयंत्र नगर हालमुकाम पुलक सिटी सिलिकॉन सिटी के पास को पकड़ा गया। क्राइम ब्रांच ने बताया कि सिकंदन ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शासकीय भूमि के कूटरचित दस्तावेज बनाकर उस पर प्लॉट काटकर, मकान बनाकर बेचते हुए धोखाधड़ी की गई थी, जिसपर उसके खिलाफ तेजाजी नगर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया था। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
इंदौर
पांच हजार का इनामी आरोपी पकड़ाया
- 31 May 2022