Highlights

इंदौर

पंचकुइया श्रीराम मंदिर में भगवान परशुरामजी का किया अभिषेक

  • 04 May 2022

इंदौर। पंचकुइया स्थित श्री राम मंदिर आश्रम में सर्व ब्राह्मण समाज पंचकुईया क्षेत्र इकाई द्वारा  महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास महाराज के पावन सानिध्य में भगवान परशुराम जी का अभिषेक पूजन अर्चन किया गया व परशुराम जयंती मनाई गई। आयोजन प्रमुख प्रमोद जोशी ने बताया कि मंगलवार को परशुराम जयंती के अवसर पर मंदिर पर भगवान परशुराम जी का पंचामृत से अभिषेक आचार्य पंडितों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया उसके बाद पूजन अर्चन करके भगवान परशुराम जी का विशेष श्रृंगार किया गया। इसमें विशेष रूप से महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास महाराज, विनायक पाण्डेय, बालकृष्ण शास्त्री, योगेंद्र महंत, सुरेश शर्मा ( काका ), अभिषेक पाण्डेय,महेश शर्मा, श्याम शर्मा, दिलीप त्रिवेदी, मुकेश शर्मा, मंजुला शर्मा, वर्षा शर्मा, रितु तिवारी ,प्रमिला शर्मा सहित अन्य समाज जन उपस्तिथ थे। इस अवसर पर महा प्रसादी का वितरण भी किया गया