Highlights

इंदौर

पुजारी के खिलाफ एकजुट हुए रहवासी

  • 05 May 2022

इंदौर। श्री श्री अंबिकापुरी खाटू धाम मंदिर पुजारी द्वारा रहवासियों एवं श्याम भक्तों की अव्यवस्थाओं को लेकर एवं अभद्रता की पूर्व में भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं। पुजारी द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर टोकने पर व्यवस्था समिति को भंग कर दिया गया । पुजारी की मनमानी को लेकर रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।


दसवी बोर्ड में आलोक को शहर में तीसरा स्थान
इंदौर। अवंतिका नगर स्कीम नंबर 51 स्थित प्रतिभा विद्या बिहार के बच्चों नेे गुरुजनों का नाम रोशन किया। कक्षा दसवीं के छात्र आलोक प्रजापत ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शहर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अन्य बच्चे भानु सिंह सिंग रोल 94.2: व निकिता काकडे ने 93.8: प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। शिक्षक नीरज मिश्रा,  निखिल मिश्रा, प्रतिभा यादव, रोहित सिसोदिया, धर्मेंद्र कुमार, अमित तिवारी, अभिलाषा मिश्रा ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।