Highlights

इंदौर

पेट्रोल पंप पर डालने वाले थे डकैती

  • 18 May 2022

इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश पेट्रोल पंप पर डकैती डालने वाले थे, वे इसके लिए योजना बना रहे थे इसी बीच पुलिस को सूचना मिली तो घेराबंदी कर उन्हें धरदबोचा। पकड़ाए आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगा रही है।
पुलिस के अनुसार बायपास पर संदिग्धों के बैठे होने की सूचना मिली थी। इस पर जवानों ने घेराबंदी बदमाशों को धरदबोचा। पकड़े गए आरोपियों के नाम निखिल पिता प्रेमङ्क्षसह परिहार निवासी झलारिया, रामलाल पिता रामेश्वर निवासी अजमेर, सोनू पिता लादू निवासी सरवाड राजस्थान , धर्मेन्द्र पिता बद्रीप्रसाद सूर्यवंशी निवासी रविदास नगर, दीपक पिता गजानंद पाठोडे निवासी चिकित्सक नगर है। आरोपियों के पास से हथियार, मिर्ची पाउडर बरामद किया गया है।
उज्जैन के तीन बदमाश भी वारदात के पहले ही पकड़ाए
उधर, पुलिस ने उज्जैन के तीन बदमाश अपने इंदौर में रहने वाले दोस्तों के पास आए थे। वे यहां दोस्तों के साथ मिलकर मोमोस की दुकान पर डकैती डालने के साथ उसके मालिक की हत्या करने वाले थे। वारदात को अंजाम देने वे मैदान में बैठे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। विजयनगर पुलिस को सूचना मिली की मालवीय नगर पावर हाउस के पीछे कुछ युवक हथियार लेकर बैठे हैं, वे डकैती के साथ हत्या की साजिश रच रहे हैं। दबिश देकर यहां से पुलिस ने हिमांशु पिता मुकेश तिवारी निवासी अवंतिपुरा उज्जैन, अजय पिता गोविंद पांचाल निवासी चिमनगंज मंडी उज्जैन, लल्ला पिता दिलीप अटूटे निवासी न्यू अंजली नगर, प्रीत पिता अशोक मालवीय निवासी मेघदूत नगर तथा मयंक पिता पवन परिहार निवासी अंकपात रोड उज्जैन को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पांच मोबाइल, 3 चाकू, राड, मूसल जब्त किए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका विजयनगर क्षेत्र में संचालित मोमोस दुकानदार से प्रतिस्पर्धा चल रही थी। इसके चलते कुछ दिन पहले रंजिश हो गई थी। इसी का बदला लेने योजना बना रहे थे। बदमाश सब्जी बेचने, फेरी वाले और पार्सल डिलीवरी करने वालों के साथ छीना झपटी की कई वारदातें कर चुके हैं।