Highlights

इंदौर

पेट्रोल पंप पर फायर कर हजारों रुपए, बिना नंबर की बाइक से आए बदमाशों ने की वारदात

  • 25 Nov 2022

इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र में इंदौर खंडवा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना हुई। गुंडों ने रिवाल्वर से हवाई फायर किया और कर्मचारी से करीब 30 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार फरियादी मुकेश पिता घनश्याम भील साल मूलनिवासी खंडवा हाल मुकाम 9 मील सिमरोल ने सिमरोल पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मैं सिमरोल थाना अंतर्गत इंदौर खंडवा रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप पर काम करता हूं। कल शाम लगभग 5.20 बजे बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आए और पिस्टल से दो बार हवाई फायर किया और डरा धमका कर उसकी पेंट और शर्ट की जेब में रखें &0 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। सिमरोल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है।

Displaying Loot.jpg
इसी प्रकार फरियादी सोहन पिता प्रह्लाद निवासी मानपुर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रात मानपुर एबी रोड से गुजर रहा था तभी बिना नंबर की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने रोका और चाकू दिखाकर नगदी और मोबाइल फोन चेंज कर फरार हो गए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।।
रिवॉल्वर से खुद के पैर में गोली लगी
एक युवक के साले को लाइसेंसी रिवॉल्वर से छेडख़ानी करना महंगा पड़ गया। पुलिस के मुताबिक घटना इंदौर के देव ठक्कर निवासी धनु मार्केट के साले प्रिंस सहगल के साथ हुई। दोनों बीती रात शिवपुरी से इंदौर आ रहे थे। रात करीब 2 बजे देव लघुशंका के लिए रुके तो प्रिंस ने हाथ में रिवॉल्वर ले ली। इस बीच उससे फायर हो गया। गोली सीधी प्रिंस के पैर में लगी। उसे फिलहाल इंदौर लाकर बॉम्बे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने धारा 338 आईपीसी कथा धारा 29 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।