ग्वालियर। ग्वालियर में पेट्रोल डलवाने के बहाने आए बदमाशों ने सेल्समैन पर कट्टा अड़ाकर 10 हजार रुपए लूटे हैं। वारदात के बाद वह अपनी बाइक पर सवार होकर भाग गए हैं। वारदात के बाद सेल्समैन ने पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। वारदात शुक्रवार रात करीब पुरानी छावनी इलाके मे साडा रोड पर हुई।घटना के समय पम्प पर सीसीटीवी कैमरे बंद थे। पुरानी छावनी से बदनापुरा की ओर जाने वाली साड़ा रोड पर व्यवसायी मुकेश यादव का पेट्रोल पंप है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे पेट्रोल पंप पर सब कुछ सामान्य था। तभी यामाहा बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। पहले तो उन्होंने अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाया। पेट्रोल डलवाने के बाद एक बदमाश ने कट्टा निकाला और सेल्समैन रविन्द्र राठौर के सीने पर अड़ा दिया। कट्टा देखकर सेल्समैन घबरा गया। वह कुछ समझ पाता उससे पहले बदमाश ने उसके हाथ से 10 हजार रुपए छीने और हवा मे कट्टा लहराते हुए भाग गए। लूट होने पर सेल्समैन ने पंप मालिक को घटना से अवगत कराया और तत्काल पुरानी छावनी थाना पुलिस को खबर दी। लूट की खबर मिलते ही पुरानी छावनी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। सेल्समैन से पूछताछ कर बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है।
ग्वालियर
पेट्रोल पंप पर लूट
- 24 Jul 2021