इंदौर। सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा 24 नवंबर से शुरू होने जा रही है। सीहोरवाले पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा दलाल बाग में होगी। कथा के पूर्व बुधवार को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा दोपहर 3 बजे बाणगंगा क्षेत्र स्थित बाणेश्वर कुंड से निकलकर आयोजन स्थल तक जाएगी, जिसमें पं. मिश्रा रथ में सवार होंगे। शोभायात्रा मार्ग पर 251 मंचों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि बुधवार शाम 7 बजे से दलाल बाग में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। यह पाठ 21 हजार लोग एक साथ बैठकर संगीतमय रूप से करेंगे। 24 से 30 नवंबर तक जारी रहने वाली इस कथा स्थल पर चार लाख वर्ग फीट का विशाल टेेंट लगाया गया है।
श्रीराम के नारे लगाने से राममय नहीं हो सकते, हमारा व्यक्तित्व राममय होना चाहिए। यदि श्रीराम हमारी आत्मा में हैं तो स्वत: ही व्यक्तित्व राममय हो जाएगा। यह बात जयपुर स्थित बिरला आडिटोरियम में आयोजित ज्योतिष रत्नमय महोत्सव में राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी ने व्यक्त किए। आयोजन के विशेष अतिथि फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि 'राम' जन्म से ही मेरे साथ संयोगवश जुड़े हुए हैं। मेरा नाम रजा अली मुराद के प्रथम अक्षर से भी राम बनता है। महोत्सव में पूरे देश से तीन हजार ज्योतिष विद्वान शामिल हुए। इस अवसर पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद एमके जैन, प्रतिभा राउत व नीलू जैन को उल्लेखनीय ज्योतिष वास्तु सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। आयोजन में इंदु प्रकाश, अरुण बंसल, जयप्रकाश, अनुपम जाली, ब्रजभूषण शर्मा, सुरेश श्रीमाली आदि नामी ज्योतिषियों ने ज्योतिष विषय पर उद्बोधन दिया।
इंदौर
पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा कल से इंदौर में
- 23 Nov 2022