इंदौर। महूनाका स्थित समाजवाद नगर में नवनिर्मित श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दुसरे दिन विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य एवं रहवासियों की मौजूदगी में सुबह 7 बजे प्रायश्चितकर्म, दशविधि स्नान, पंचागकर्म, मंडप प्रवेश, मण्डल स्थापना, मूर्तियों का शुद्धीकरण जलाधिवास की विधियां संपन्न कराई गई। वहीं इसके पश्चात यजमानों ने हवन कुंड में आहुतियां भी दी।
श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर समिति ने बताया कि समाजवाद नगर में श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर में हनुमान, राधा-कृष्ण, शनि भगवान एवं राम दरबार की मूर्तियां स्थापित की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 8 मई तक जारी रहेगा। जिसमें विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच मूर्तियों की प्रतिष्ठा व सारी विधियां संपन्न कराई जाएगी। बुधवार को जहां एक और सभी विधियां संपन्न की जा रही थी तो वहीं दुसरी ओर भक्तों द्वारा बड़े रणजीत हनुमान का दर्शन-पूजन कर रहे थे। कार्यक्रम में धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीति क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य नागरिकों ने इस दौरान यहां पहुंच श्री बड़े रणजीत हनुमान का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद भी लिया।
श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर समिति ने बताया कि समाजवाद नगर में नवनिर्मित मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 8 मई तक मनाया जाएगा। जिसके तहत विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य एवं वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच मूर्तियों की प्रतिष्ठा की जाएगी। शुक्रवार 6 मई को प्रात: 8 बजे देवपूजन, अग्निस्थापना, अन्नाधिवास, घृतादिवास, वस्त्राधिवास, पुष्पाधिवास, देवस्नान (महास्नान), महान्यास व शय्याधिवास की विधियां होगी। रात्री 8 बजे श्याम सेवक मण्डल द्वारा खाटू श्याम की भव्य भजन संध्या आयोजित की जाएगी। जिसमें खाटू श्याम का दरबार भी सजाया जाएगा। शनिवार 7 मई को सुबह 8 बजे नित्य पूजन एवं दोपहर 12 बजे पूणार्हुति के साथ ही मंदिर में हनुमान, राधा-कृष्ण,शनि भगवान एवं राम दरबार की मूर्तियां स्थापित की जाएगी। वहीं रात्री 8 बजे बाबू राजौरिया कैलामाता मण्डल द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ख्यात कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। रविवार 8 मई को महोत्सव का समापन विशाल भंडारे के साथ होगा जिसमें हजारों भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।
इंदौर
प्राचीन श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर में मना जलाधिवास उत्सव, हवन कुंड में डाली आहुतियां
- 06 May 2022