इंदौर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिवडाय का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों को स्टाफ नहीं मिला और केंद्र पर ताला लगा था। अब अनुपस्थिति स्टाफ का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। अधिकारियों ने स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र का भी दौरा किया और साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम विजय मंडलोई एवं तहसीलदार खुड़ैल ब्रम्हस्वरूप श्रीवास्तव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिवडाय का निरीक्षण करने पहुंचे तो मेघा नेत्र शिविर का आयोजन होने पर भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पिवदास पर ताला लगा मिला। पीएचसी पिवडाय का स्टाफ, डाक्टर हार्दिका निगवाल (एमओ), डा. राधिका गुप्ता (आयुष एमओ), संगीता ठाकुर (एएनएम) एवं कमलाबाई (भृत्य) मौके पर अनुपस्थित नहीं थे। सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश ब्लाक मेडिकल आफिसर प्रकाश कौशल को दिए। एसडीएम खुड़ैल एवं तहसीलदार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कंपेल का निरीक्षण किया गया।
इंदौर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मिला अनुपस्थित कटेगा वेतन
- 10 Dec 2022