Highlights

इंदौर

प्रेमी के कारण दी थी जान, युवती की मौत में युवक पर प्रकरण

  • 06 Dec 2022

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में शादीशुदा युवक प्रेमिका को तंग करता था जिसके चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गत 18 अक्टूबर को लक्ष्मी मेहरा 25 साल निवासी संगम नगर ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । जांच अधिकारी उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव ने बताया कि शुभम उर्फ सौरभ पिता ओम प्रकाश त्रिपाठी 24 साल न्यू गोविंद कॉलोनी ने लक्ष्मी को प्रेम जाल में फंसाया और फिर हमने कहीं और शादी कर ली इसके बाद भी वहां लक्ष्मी को बात करने के लिए प्रताडि़त करता था इसी से परेशान होकर उसने अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी। एरोड्रम पुलिस ने आरोपी शुभम त्रिपाठी के खिलाफ धारा 306 का प्रकरण दर्ज किया है।
इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड में स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूर प्रह्लाद पिता सुंदरलाल लहिया 45 साल गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया । इस मामले में मजदूर पहलाद को सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण नहीं दिए जिसके कारण वहां घायल हो गया इस मामले में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार योगेश पिता राजेंद्र चौहान के खिलाफ बाणगंगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।