इंदौर। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आधुनिक तकनीक के साथ पुलिस की दक्षता व प्रभावशीलता बढ़ाने के लिये, पुलिसकर्मी अधिक से अधिक कम्प्यूटर व अन्य आधुनिक साधनों का उपयोग करें, इसके लिये सभी जिलो में कम्प्यूटर में दक्ष पुलिसकर्मियों की तैनाती कर प्रशिक्षण व अवेयरनेस कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। कम्प्यूटर द्वारा किए जाने वाले कार्यो (सीसीटीएनएस आदि) के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। इस दिशा में पुलिसकर्मी और बेहतर कार्य करें और उनमें प्रतिस्पर्धा का भाव रहें इसी उद्देश्य से राज्य स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
इसी कड़ी में गत 18 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट (कम्प्यूटर अवेयरनेस प्रतियोगिता-2023) में डीआईजी रेंज इंदौर का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रधान आरक्षक 4092 आदित्य सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए, पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर अति. पुलिस महानिदेशक, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरों पु.मु. भोपाल चंचल शेखर ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। वहीं इन्दौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी आदित्य सिंह को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
इंदौर
प्रधान आरक्षक आदित्यसिंह सम्मानित
- 21 Jan 2023