Highlights

इंदौर

प्रधान आरक्षक की तत्परता से मिला गुम मोबाइल

  • 06 Aug 2021

इंदौर। सब्जी खरीदने के दौरान एक युवक का मोबाइल गुम हो गया था, जो प्रधान आरक्षक की तत्परता से मिल गया। जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि विशाल पिता रमेश चन्द्र सोनी ने बताया कि कर्बला मैदान के पास फुटपाथ पर सब्जी खरीदने आया था। उसी दौरान मेरा मोबाइल फोन कहीं गिर गया था,  तब मेरे द्वारा कर्बला चौकी पर ड्यूटी पर लगे प्रआर साहिबलाल पाटिल को बताया। प्रआर पाटिल द्वारा तत्परता दिखाते हुए जांच पड़ताल की। पता चला कि उक्त मोबाइल किसी व्यक्ति को मिला है। इस पर प्रधान आरक्षक ने उक्त फोन वापस दिलाया।