महापौर ने पार्षदों के साथ तो निगमायुक्त ने अफसरों के साथ की बैठक
इंदौर। जनवरी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों में नगर निगम पूरी तरह से जुट गया है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान इंदौर की पहचान बनी रहे इसके लिए नगर निगम के जनप्रतिनिधि और अफसरों की बैठकें हुई। एक बैठक महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ली। इसमें शहर के सभी पार्षदों को बुलाया गया। जबकि दूसरी बैठक निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने लेते हुए अफसरों को जल्द काम पूरा करने के लिए कहा।
बनाई पार्षदों की समितियां
सिटी बस दफ्तर में हुई बैठक में महापौर के साथ सभापति मुन्नालाल यादव, सभी एमआइसी सदस्य और भाजपा के पार्षद मौजूद थे। इस दौरान महापौर ने सभी पार्षदों को प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 80 देशों के तकरीबन 3 से 4 हजार प्रवासी भारतीय भाग लेंगे। इस दौरान जो कार्यक्रम अलग-अलग जगह पर होंगे, उनके सही तरह से संचालन के लिए एमआईसी सदस्यों और पार्षदों की समितियां बनाई गई। इन समितियों के द्वारा किस प्रकार का आयोजन किया जाएगा। उसमें होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान पार्षदों की ओर से भी सुझाव दिए गए। इस दौरान पार्षदों ने अपनी ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर पारंपरिक वेशभूषा में अतिथियों के स्वागत और आने वाले अतिथियों के नाम से सिटी फारेस्ट में पौधारोपण कर उसके चित्र उन्हें उपलब्ध कराने के सुझाव भी दिए। इसके अलावा शहर की साज-सज्जा शहर के मंदिरों पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाएं एवं अन्य आयोजनों को लेकर भी पार्षदों ने सुझाव दिए।
5 दिनों में काम पूरे हो जाएं
वहीं एक अन्य बैठक निगमायुक्त पाल ने भी ली। इस दौारन उन्होंने जिन जगह पर संजीवनी क्लीनिक के लिए जगह तय नहीं हो पाई है वहां जल्द जगह का चुनाव करने के लिए कहा। इसके साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए एअरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल और वीआइपी रूट पर हो रहे विकास और सौंदर्यीकरण कामों की भी समीक्षा उन्होंने की। साथ ही इन्हें समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा। वहीं अतिथियों के आगमन, कार्यक्रम स्थल से उनके होटल और तक के रूट आदि पर किए जा रहे सौन्दर्यीकरण व विकास कामों को अगले 5 दिनों में पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने सेंट्रल डिवाइडर और पोल के संधारण और सजावट के काम के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही पूरे शहर में जहां भी मकान बन रहे हैं, उनके सामने ग्रीन नेट लगाकर निर्माण कामों को ढंकवाने के लिए कहा। और जहां भी काम पूरा हो रहा है, वहां से तुरंत मलबा हटवाने के साथ ही बीएसएफ के पास बने मजदूर चौक में बेंच बढ़ाने के लिए भी कहा। इसके साथ ही शहर के सभी शौचालयों में मरम्मत और अन्य काम अगले 5 दिनों में पूरे करने के लिए निर्देश दिए। वहीं अतिथियों के दौरों के दौरान सभी शौचालयों के केयर टेकर का व्यवहार सही हो इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण देने और उन्हें कीट व अन्य व्यवस्थाएं देने के साथ ही सभी सफाईकर्मियों को यूनिफार्म और आइकार्ड के साथ रहने के लिए भी कहा।
इंदौर
प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों में जुटा निगम
- 14 Dec 2022