बीआरटीएस कॉरिडोर की सड़क का होगा डामरीकरण
इंदौर। नए साल में जनवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित किए जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए 80 देशों के प्रवासी भारतीय इंदौर आएंगे । इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए निगम कमिश्नर ने समय सीमा में शहर की सारी सड़कों का पेच वर्क पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसी निर्देश के तहत नगर निगम की टीम ने शहर की सड़कों का पेचवर्क शुरु कर दिया है।
स्वीकृति प्राप्त होने का सिलसिला शुरू
केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा मिलकर इंदौर में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 80 देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीय इंदौर आएंगे । इन प्रवासी भारतीयों को इस सम्मेलन के लिए निमंत्रित करने का कार्य पूरा हो गया है । अब इनकी ओर से सम्मेलन में शामिल होने की स्वीकृति प्राप्त होने का सिलसिला शुरू हो गया है । इसके साथ ही इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर काउंट डाउन भी शुरू हो गया है ।
इस सम्मेलन को देखते हुए इंदौर शहर में बदहाल सड़कों को पैच वर्क कर सही करने का काम तेज गति से करने के निर्देश दिए गए हैं । नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के द्वारा इस बारे में ली गई अधिकारियों की बैठक में यह कहा गया है कि 10 नवंबर के पहले शहर की सारी सड़कों के पैच वर्क का कार्य पूरा हो जाना चाहिए । यह पेच वर्क इस तरह से होना चाहिए की आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को कहीं भी किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े । पेच वर्क होने के बाद में सड़क की बदहाली जैसी स्थिति नजर नहीं आना चाहिए ।
इंदौर
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देनजर ... शहर की सभी प्रमुख सड़कों का पैचवर्क समय सीमा में पूरा किया जाए
- 08 Nov 2022