इंदौर। प्रवासी भारतीयों के लिए प्रमुख बाजारों सहित शहर सजकर तैयार हो गया है। बड़ा सराफा में जहां पतंग से डेकोरेशन किया गया है, वहीं राजबाड़ा और गोपाल मंदिर रोड को तिरंगे से सजाया गया है। पीपली बाजार और बोहरा बाजार सहित पूरे शहर में चौराहे-चौराहे आकर्षक लाइट्स लगाई गई है। इसके चलते देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर रात में प्रकाश के विभिन्न रंगों से रोशन हो रहा है।
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) में 8 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है। तकरीबन 80 देशों से आने वाले प्रवासी भारतीयों के स्वागत-सत्कार और आवभगत की पूरी तैयारी हो गई है, क्योंकि तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन एक दिन बाद परसों से शुरू होगा। इसके लिए हवाई अड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल बीसीसी तक रोड को दुल्हन की तरह सजा दिया है। साथ ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भी विकास कार्य और सौंदर्यीकरण किया गया है, जिसने शहर की सूरत ही बदलकर रख दी है।
प्रवासी भरतीयों के इंदौर आने पर पलख-पावड़े बिछाएं आम नागरिक, राज्य सरकार और स्थानीय सरकारी तंत्र के अफसर बैठे हैं। साथ ही व्यापारिक संगठनों ने बाजारों को सजाया है। इसके चलते बड़ा सराफा बाजार को कल रातभर पंतग की थीम पर डेकोरेशन करने का काम किया गया. जिसका नजारा आज सुबह देखते ही बन रहा था। पीपली बाजार और बोहरा बाजार में आकर्षक लाइट लगाई गई है।
इंदौर
प्रवासी भारतीय सम्मेलन...दुल्हन से सजे बाजार
- 06 Jan 2023