Highlights

इंदौर

प्रवासी भारतीय सम्मेलन -मां अहिल्या की नगरी में आना शुरू हुए मेहमान

  • 06 Jan 2023

इंदौर। लोकमाता अहिल्या की धरती पर पावणों (मेहमानों) के कदम पड़ गए। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आने वाले मेहमानों की पहली खेप आज सुबह एयरपोर्ट पर आई। मॉरिशस से आए मेहमानों को हार-फूल पहनाकर आत्मीयता से स्वागत किया गया।
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 8 जनवरी से प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें 3 हजार से अधिक मेहमान शामिल होंगे। आज से उनके आने का सिलसिला शुरू हो गया जिनके ठहरने की व्यवस्था इंदौर विकास प्राधिकरण ने पधारो म्हारे घर... के तहत की। आज सुबह मॉरिशस से आने वाले मेहमानों को लेने के लिए एयरपोर्ट पर प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, सीईओ आरपी अहिरवार, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा और एमआईसी सदस्य निरंजनसिंह चौहान प्रमुख रूप से मौजूद थे। आगमन पर हार पहनाकर तिलक लगाया गया और पगड़ी पहनाई गई। एयरपोर्ट पर उनकी सुविधा के लिए प्रशासनिक अमला भी तैनात था जिसमें अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, एसडीएम विजय मंडलोई प्रमुख थे।
आए आए 10 मॉरिशस और एक यूएई के मेहमान
मेहमानों को स्वागत बाद में एआइसीसीटीसीएल की बस से उन्हें उन घरों तक छोड़ा गया जहां पर उनके ठहरने की व्यवस्था की गई थी। आज आने वाले मेहमानों की सूची में 11 नाम थे जिसमें से 10 मॉरिशस के और एक यूएई से थे। चर्चा के दौरान अतिथियों ने कहा कि सम्मेलन को लेकर हम इंतजार कर रहे हैं। देश के सबसे स्वच्छ शहर में आकर अच्छा लग रहा है। एयरपोर्ट पर जो हमारा स्वागत हुआ ऐसा कहीं और कभी नहीं हुआ। मॉरिशस से आने वाले एक मेहमान का तो यहां तक कहना था कि मोदी जैसे प्रधानमंत्री हमको भी मिल जाएं। इंदौर के खाने-पीने और स्वच्छता की चर्चा तो विदेशों में होती है। इंदौर में सम्मेलन हो रहा है ये सुनकर तो हम खींचे चले आए।