चेन्नई, कोच्चि, हैदराबाद, बेंगलूर से नई फ्लाइट्स भी आएंगी
इंदौर। 8 से 12 जनवरी तक शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोरों पर है। अब आयोजन के लिए सिर्फ 27 दिन बचे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन, नगर निगम, उद्योग सहित संबंधित विभाग जोरशोर से जुटे हैं। मेहमानों के आने-जाने के मद्देनजर उड़ानों पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्हें सुविधा देने के मद्देनजर चेन्नई, कोच्चि, हैदराबाद, तिरुअनंतपुरम, बैंगलुरु आदि से नई फ्लाइट्स भी आएंगी।
दरअसल शनिवार को केंद्रीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संदर्भ में एयरपोर्ट की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को कहा कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है और यहां आने के पूर्व ही इसकी जानकारी उड़ान के दौरान अतिथियों को दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एयरपोर्ट इन्दौर का नया रूप देखने को मिलेगा। सम्मेलन के दौरान दक्षिण भारत से कुछ नई उड़ानें इंदौर आएंगी। मंत्री सिंधिया ने कहा कि अतिथियों को इंदौर एयरपोर्ट में लैंडिंग के साथ ही इंदौर पहुंचने का एक खुशनुमा एहसास होना चाहिए। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन पूरी तैयारियों में जुट जाएं और कुछ नया करें।
उधर, इस बैठक के बाद एयरपोर्ट में राजबाडा के अनुरूप एवं अन्य एंटीक लुक देने का प्रयास किया जा रहा है। प्रवासी भारतीय दिवस के समाप्त होते ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अनुरूप ब्रांडिंग और स्वागत की समयबद्ध रूपरेखा तैयार की जा रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारी, जिला प्रशासन से समन्वय कर अतिथियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप स्वागत को लेकर मंथन में जुटे हैं। हालांकि कुछ समय पहले ही एयरपोर्ट के विभिन्न कामों व सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़ रु. की राशि मिल चुकी है। इस राशि में कई काम इन दोनों आयोजन के पूर्व पूरे कर लिए जाएंगे।
इंदौर
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मेहमानों के लिए सुविधा
- 12 Dec 2022