रंग बिरंगी रोशनियों से रोशन हुआ बापट चौराहा से बीसीसी तक का मार्ग
सेंट्रल लाइट के पोल पर 120 वाट की एलइडी फिटिंग लगाई गई, 7 मीटर के 65 सेंट्रल लाइट के पोल लगाए
इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर सौंदर्यीकरण और विकास के कार्य लगभग पूरे हो गए हैं। छोटे- छोटे काम हैं, जो कि आज कल में पूरे कर दिए जाएंगे। बापट चौराहा से कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) रोड को भी रोशन कर दिया गया है। साथ ही इसी रोड पर स्थायी आकर्षक रंगोली भी बनाई गई है।
सौंदर्यीकण व विकास कार्य
सम्मेलन को लेकर शहर दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर, भौरासला चौराहा, एमआर-10, बापट चौराहा, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) से स्कीम 114 होते हुए बीआरटीएस तक और शहर के अन्य क्षेत्रों में सौंदर्यीकण व विकास कार्य किए गए हैं। ताकि प्रवासी भारतीयों को इंदौर की अलग ही छवि नजर आए। 8 से 10 जनवरी तक होने वाले सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई केंद्रीय व राज्य के मंत्री भी शामिल होंगे।
डिवाइडर पर नए 74 पोल लगाए
इधर, बापट चौराहा से राजीव आवास विहार चौराहा तक रोड के बीच डिवाइडर पर नए 74 पोल लगाए गए। उक्त सेंट्रल लाइट के पोल पर 120 वाट की एलइडी फिटिंग लगाई गई। 2 पोल के मध्य डिजाइनर 4 मीटर के 74 पोल पर के प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। इनके खाने- पीने, ठहरने और घूमने की पूरी तैयारी हो गई है। प्रवासी भारतीयों को शहर साफ-सुथरा और सुंदर नजर आए इसके लिए सड़क बनाने के साथ फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं।
डिवाइडरों पर रंगाई-पुताई व आकर्षक चित्रकारी
डिवाइडरों पर रंगाई-पुताई की गई, आकर्षक चित्रकारी के साथ लाइट लगाई गई है। ऐतिहासिक धरोहरों पर लाइटिंग की गई है। एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल बीसीसी पर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। डेकोरेटिव आर्चनर फिटिंग लगाई गई। इसी प्रकार बीसीसी से एबी रोड बीआरटीएस तक 7 मीटर के 65 सेंट्रल लाइट के पोल व 4 मीटर डेकोरेटिव 65 पोल लगाए गए। कल रात इन लाइटों को चालू कर रोड को रोशन कर दिया गया।
बीसीसी रोड पर स्थायी रंगोली बनाई
एक महीने से चल रहे सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों को लगभग पूरा कर लिया गया है। रंगाई-पुताई की है। इसके अलावा बीसीसी रोड पर स्थायी रंगोली बनाई है, जो कि लोगों को आकर्षित प्रवासी छोटे-छोटे काम बचे है, इन्हें कर रही है। गौरतलब है कि सम्मेलन में 80 देशों आज-कल में पूरा करने के सम्मेलन आदेश नगर निगम अफसरों को दिए गए है, क्योंकि सम्मेलन आयोजित होने में आज से सिर्फ 6 दिन ही बचे हैं।
इंदौर
प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरु होने में अब केवल 6 दिन शेष रह गए है, तैयारियां जोरों पर
- 03 Jan 2023