इंदौर। इंदौर में 8 से 12 जनवरी तक तीन दिन प्रवासी भारतीय सम्मेलन और दो दिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। अब इन तैयारियों को लेकर सिर्फ पांच दिन बचे हैं क्योंकि 5 जनवरी को आयोजन स्थल एसपीजी के सुपुर्द हो जाएगा। इसके लिए हर स्तर पर जमकर तैयारियां चल रही हैं। स्थिति यह है कि अलग-अलग विभागों का मैदानी अमला 18-18 घंटे काम कर रहा है जबकि कुछ काम ऐसे हैं जो 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में चल रहे हैं। खास बात यह कि अभी आयोजन को शुरू होने में आठ दिन है लेकिन मेहमान नवाजी के लिए शहर को को इतना खूबसूरत बना दिया गया है कि पूरा नजारा ही बदल गया है।
आयोजन स्थल ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर के जिस बड़े हॉल में मुख्य कार्यक्रम होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गुयाना व सूरीनाम के राष्ट्रपति सहित विदेशों से जो वीवीआईपी आएंगे उनकी उपस्थिति को देखते हुए स्टेज को भव्य बनाया जा रहा है। इसमें हाइफाइ साउण्ड सिस्टम के अलावा हॉल में चार से ज्यादा बड़ी एलईडी लगाई जा रही है। इसके अलावा सीटिंग अरेंजमेंट अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से किया जा रहा है।
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्राउण्ड में 2400 वर्ग फीट का डोम बनाया गया है जिसमें डिजिटल प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सेंटर के बाहर दो बड़े डोम बनाए गए हैं। इनमें से एक डोम में कंट्रोल रूम स्थापित होगा। इसका गेट पेट्रोल पंप की ओर बनाया गया है। यह पंप भी आयोजन के दौरान बंद रहेगा। इसके अलावा कन्वेंशन सेंटर के पिछले हिस्से दो बड़े डोम बनाए गए हैं। इसमें से एक डोम में कई स्टॉल लगेंगे जबकि दूसरे डोम को अलग-अलग सेशन व अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा तीन छोटे-छोटे डोम भी बनाए गए हैं।
इंदौर
प्रवासी सम्मेलन को सफल बनाने में दिनरात काम में जुटे हैं कर्मचारी
- 31 Dec 2022