Highlights

इंदौर

प्लाट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

  • 12 May 2022

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में आरोपियों ने एक युवक से प्लाट के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। मामले में बाणगंगा पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।
फरियादी उमेश कुमार पिता सेवाराम निवासी कमला नेहरू नगर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि सर्वेंद्रसिंह पिता रवि राज सिंह राठौर निवासी निरंजनपुर और अभिषेक सिंह ने उसे संस्कृति स्मार्ट सिटी में 91 नंबर का प्लाट जिसकी कीमत पर 30 लाख रुपए है का सौदा किया इस पर फरियादी उमेश ने दोनों को 16 लाख रुपए दे दिए मगर दोनों ने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की और ना ही रुपए लौटाए। फरियादी उमेश रुपए मांगने गया तो दोनों आरोपियों ने देने से इंकार कर दिया और गाली गलौज करते हुए उसे धमकी देकर फरार हो गए। बाणगंगा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 406 और 506 का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
इसी प्रकार फरियादी लीला बाई पति शिवलाल चौहान निवासी सोम नगर कनाडिया की रिपोर्ट पर आरोपी रमेश निवासी संचार नगर के खिलाफ धारा 406 का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी लीलाबाई चौहान ने प्लाट खरीदने के लिए आरोपी रमेश को 10 लाख रुपए दिए थे मगर उसने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की और ना ही रुपए लौटाए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कनाडिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।