इंदौर। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु ट्रेजर आईलैंड मॉल में क्या-क्या सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम है, इसका पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण कर जायजा लिया है। इस दौरान मॉल का सुरक्षा गार्ड प्रभारी भी मौजूद था।
पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को ट्रेजर आइलैंड मॉल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, जिसमें आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु मॉल में क्या सुरक्षा इंतजाम है उन सभी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय एसीपी (सुरक्षा) आनंद स्वरूप सोनी, थाना तुकोगंज के सब इंस्पेक्टर मिश्रा, मॉल के सिक्योरिटी ऑफिसर कुणाल, मॉल के असिस्टेंट मैनेजर पंकज यादव व थाने का अन्य बल मौजूद था। इस दौरान किसी अप्रिय स्थिति में किस प्रकार कार्रवाई की जाए तथा इन परिस्थितियों में क्या करें और क्या ना करें एवं सावधानियां रखें यह बताया गया।
फरार इनामी आरोपी पकड़ाया
इंदौर। एक व्यक्ति के प्लाट पर कब्जा कर लिया था। शिकायत के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था, तब से ही वह फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अनिल पिता बाबुलाल जैन निवासी गोकुलदास कंपाउंड परदेशीपूरा पकड़ा गया है। उसके खिलाफ तुकोगंज थाने में धारा 420, 467, 468, 471, 506 भादवि के तहत मामल दर्ज था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधिकारी ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। उसने पीडि़त व्यक्ति के प्लाट पर धोखे से कब्जा कर लिया था।
बहन के प्रेमी को अगवा कर पीटा केस दर्ज
इंदौर। सतना के एक युवक को बदमाशों ने अगवा किया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बताते हैं कि घायल युवक का आरोपी की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी के अनुसार फरियादी कुलदीप पिता नर्बदा प्रसाद दहिया निवासी किशनगंज ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 27 जून को आरोपी राघवेंद्र सिंह पटेल पुष्पेंद्र पटेल केलाश पटेल उसे जबरजस्ती कार में बैठा कर ले गए और मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर उनकी बहान से दोस्ती खत्म नहीं की तो अंजाम बुरा होगा बोलकर फरार हो गए पुलिस किशनगंज ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
विद्युत मंडल के ग्रिड में लगी आग मची अफरा-तफरी
इंदौर। खंडवा नाके के विद्युत मंडल के एक ग्रिड में भीषण आग लग गई जिसे वहां अफरा-तफरी मच गई दमकल कर्मियों ने एक घंटे मैं आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 11 बजे पुलिस फायर बिग्रेड को सूचना मिली कि विद्युत मंडल के एक ग्रिड में आग लग गई तत्काल उपनिरीक्षक शर्मा के नेतृत्व में दमकल कर्मी पहुंचे और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में ग्रिड आदि जल गया आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को 5000 लेटर पानी और फॉर्म का उपयोग करना पड़ा। आग के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई थी । इसी प्रकार रात्रि 12:50 बजे देवास नाके के पास एक गुमटी में आग लग गई जिसे दमकल कर्मियों ने पहुंचकर काबू पाया गुमटी में रखा किराने का सामान जलकर राख हो गया। संचालक लखन पिता रामप्रकाश लोधी के मुताबिक लगभग 50000 का माल जल गया आग कैसी लगी यहां अभी स्पष्ट नहीं है
जुआरियों की धरपकड़ 58 हजार रुपए जब्त
इंदौर। पुलिस ने कल एक कॉलोनी में छापा मारकर 4 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। उनके पास से 58 हजार रुपए और ताश पत्ते जब्त हुए है। बताया जा रहा है पकड़े गए आरोपी कारोबारी है। जूनी इंदौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मूक बधिर स्कूल के सामने जीवनदीप कॉलोनी में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। टीम ने वहां घेराबंदी की मौके से मुरली पिता अशोक शर्मा निवासी कृष्ण दीप अपार्टमेंट वीर सावरकर नगर, अनिल पिता बखतमल कुकरेजा निवासी बीके सिंधी कॉलोनी, मुकेश पिता रामलाल कौशल निवासी खातीवाला टैंक और रोहित पिता सेवक राम शर्मा निवासी बीके सिंधी कॉलोनी को पकड़ा। उनके पास 58000 और ताश पत्ते भी मिले हैं। आरोपियों को छुड़वाने के लिए पुलिस पर काफी दबाव भी आया था। हालांकि पुलिस ने चारों के खिलाफ कार्रवाई की है।