इंदौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान एहसास के अंतर्गत रविवार को पुलिस की टीम ने बच्चियों से मिलकर उन्हें गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी।
महिला थाना की टीम जिसके उप निरीक्षक दुर्गा सूर्यवंशी, महिला आरक्षक वंदना, सीमा, सपना लाल बाग के पास बस्ती में पहुंची। टीम के साथ होमगार्ड सैनिक संजय सांवरे जो बस्ती में छोटी बच्चियों और बच्चों को पढ़ाते हैं वहां पहुंचे। उन्होंने छोटी-छोटी बच्चियों जो लगभग 5 साल से 12 साल की उम्र तक की थी उनसे मधुरता के साथ घुल मिलकर बातचीत की। पुलिस टीम ने छोटी-छोटी बच्चियों को गुड टच बैड टच क्या होता है डिटेल में बताया। उन्हें बहुत ही आसान शब्दों में हर एक बात को उनकी भाषा में उनकी समझ के अनुसार समझाइश दी। पुलिस टीम ने दोस्त बनकर 10 से 12 साल की बच्चियां को समझाया कि उन्हें किसी भी तरह से किसी की भी गलत बातों में नहीं आना है, और किसी पर भी अत्यधिक विश्वास नहीं करना है। कोई भी यदि गलत फायदा उठाता है तो स्कूल में टीचर को, घर में मां से सारी बातों को शेयर करना ह। बच्चियां अपने बीच पुलिस को इस तरह से पाकर बहुत ही खुश हुई । पुलिस टीम ने बच्चियों को चाकलेट भी दी।
इंदौर
पुलिस के अभियान एहसास में बच्चियों को दी गुड टच, बेड टच की जानकारी
- 30 May 2022