Highlights

इंदौर

पुलिस कंट्रोल रूम गोलीकांड  में फरार कपड़ा व्यापारी पर इनाम घोषित

  • 26 Jul 2022

इंदौर। पुलिस कंट्रोल रुम के परिसर में गत दिनों टीआई हाकमसिंह ने महिला पुलिसकर्मी रंजना खांडे पर गोली चलाने के बाद खुद भी सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद रंजना उसके भाई,टीआई के दोस्त ,रेशमा आदि पर केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस अब टीआई के दोस्त गोविंद जायसवाल की तलाश कर रही है। कई स्थानों पर छापे मारने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला है। सूत्रों के अनुसार उस पर अब 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। यदि वह जल्द ही गिरफ़्तार नहीं हुआ तो उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी हो सकती है।
गोविंद जायसवाल कपड़ा कारोबारी है। उसके और टीआई के बीच लाखों रुपए का लेनदेन चलता रहता था। आत्महत्या के बाद उसके खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। मामले की जांच अजाक थाना पुलिस कर रही है। एक टीम भोपाल टीआई के सरकारी आवास पर पहुंची थी। वहां से एयर गन और बैंक की पासबुक आदि सामान जब्त किया गया है। आरोपी गोविंद जायसवाल पर पुलिस इनाम घोषित करने की तैयारी में जुटी है। इसके साथ ही उसकी संपंत्ति कुर्क करने की भी कार्रवाई हो सकती है।