इंदौर। डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद जैन के निर्देशन में ट्रैफिक अमला आमजनमानस को सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु एवं घायलों की संख्या में कमी लाये जाने के लिए 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को गुजराती समाज द्वारा आयोजित मैराथन में यातायात प्रबंधन पुलिस के थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार द्वारा सजग नागरिकों को अच्छे स्वास्थ्य के साथ बेहतर ट्रैफिक के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सभी ने हेलमेट एवं सीट बेल्ट धारण करने व यातायात नियमों का जिम्मेदारी पूर्वक पालन करने की शपथ ली।
इंदौर
पुलिस ने की मेराथन धावकों से ट्रैफिक नियम पालन की अपील
- 16 Jan 2023