इंदौर। शहर में लव जिहाद की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस अब एंटी मजनूं अभियान चला रही है। पार्किंग स्थल, पार्क, मैदान और सड़क किनारे खड़े युवक-युवतियों को न सिर्फ समझाईश दी जा रही है, बल्कि दोनों परिचित हैं या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। शहर में पिछले चार दिनों में हिंदू संगठन के लोगों ने आठ जगह छापे मारकर हिंदू युवतियों को मुस्लिम युवकों के चुंगल से छुड़वाया है।
बजरंग दल द्वारा नेहरु स्टेडियम से अखलाक को हिंदू युवती के साथ पकड़ा था। मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला अखलाक अर्जुन बनकर मिला था। इस घटना के तीन दिन बाद ही ट्रैफिक पार्क से हिंदू संगठन के लोगों ने आफताब खान को पकड़ लिया। वह भी हिंदू युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में था और उसने अज्जू बनकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। दोनों घटनाओं के बाद संयोगितागंज पुलिस ने गुरुवार से एंटी मजनूं अभियान की शुरूआत कर दी।
टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक तीन अलग-अलग टीमें बनाई है जिसमें एसआइ और महिला पुलिसकर्मी शामिल है। रेडियो कालोनी के पार्क, नेहरु स्टेडियम रेसिडेंसी क्षेत्र, रेस्त्रां, कैफे में भी टीमें प्रेमी जोड़ों को हिदायत देती हैं। उनके नाम पते पूछे जाते हैं। युवती जिस युवक के साथ आई है वह उसके बारे में जानती है या नहीं इसकी तस्दीक की जाती है। संदेह होने पर युवक-युवती के स्वजन से पूछताछ भी कर लेते है।
इंदौर
पुलिस ने चलाया एंटी मजनूं अभियान, दी जा रही है युवक-युवतियों को न सिर्फ समझाईश
- 24 Dec 2022