Highlights

इंदौर

पुलिस पंचायत की समझाइश के बाद पीडि़ता के चेहरे पर लौटी रौनक

  • 23 Apr 2022

इंदौर। लेनदार ने बुजुर्ग महिला से सवा नौ लाख रुपए उधार लिए थे। कई बार मांगने पर भी लेनदार ने पैसे नहीं लौटाई तो बुजुर्ग महिला ने पुलिस पंचायत का सहारा लिया। पंचायत ने लेनदार को बुलाया तो उसने तीन माह में उधारी की रकम चुकाने की बात कही। इस पर पीडि़ता के चेहरे पर रौनक लौट आई। पंचायत के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत चौबे को वृद्धा ने बताया कि उसका नाती दुव्र्यवहार करता है। तंत्र-मंत्र से परेशान करने लगा है। पंचायत की समझाइश पर नाती ने माफी मांगी।
एक माह में किराया चुकाने का आश्वासन
पिछले दिनों विजय नगर स्थित डॉक्टर द्वारा वृद्धा की दुकान का किराया नहीं देने की शिकायत आई थी। शिकायत के बाद डॉक्टर पंचायत के समक्ष उपस्थित हुए और आश्वस्त किया किया एक माह में पूरा किराया चुकाकर क्लीनिक खाली कर देंगे।
बेटा-बहू को भरण-पोषण की हिदायत
गीता भवन निवासी वृद्ध को बहू भोजन नहीं देती थी। इस पर पंचायत ने बेटा-बहू को बुलाकर समझाया और हिदायत दी कि वे पिता का भरण पोषण करने के साथ ही उनका इलाज भी कराएं। बालाजी एनक्लेव कॉलोनी निवासी वृद्ध की शिकायत पर कि बहू प्रताडि़त करती है, पंचायत ने बहू को समझाइश दी।