Highlights

इंदौर

पालदा में निगम ने शुरू की सड़क की मरम्मत

  • 02 Aug 2022

उद्योगपतियों ने गढ्डों को लेकर जाहिर की थी नाराजगी
इंदौर। पालदा क्षेत्र की खस्ताहाल सडकों को लेकर उद्योगपतियों ने निगम अफसरों को खरी-खोटी सुनाई थी और मामले की शिकायत आला अधिकारियों को की थी, जिसके बाद जागे अफसरों ने वहां की कई सडकों पर पेचवर्क के कार्य शुरू कराए हैं। पिछले दो सप्ताह के अंतराल में पालदा क्षेत्र के औद्योगिक इलाकों में कई सडकों की हालत खस्ताहाल होने के कारण वाहन पलट रहे थे और साथ ही कुछ वाहन तो वहां सडकों में धंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए क्रेन तक बुलवानी पड़ी थी।
दर्जनों मामले ऐसे होने के बाद उद्योगपतियों ने मोर्चा संभाला और झोनल अधिकारी के साथ-साथ आला अधिकारियों को फैक्ट्रियां विरोधस्वरूप बंद करने की चेतावनी दे दी थी, जिसके बाद निगम के अफसरों ने वहां ताबड़तोड़ पेचवर्क के कार्य करीब दस से ज्यादा सडकों पर शुरू करा दिए हैं। कई जगह सडकों के हिस्सों पर गिट्टी-मुरम बिछाकर उन्हें सुधारा जा रहा है तो कुछ जगह डामर का प्रयोग कर यह कार्य हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास की सभी सडकों पर पेचवर्क के निर्देश ठेकेदारों को दिए गए हैं, ताकि वहां खस्ताहाल सडकों की स्थिति सुधर सके। उद्योगपतियों को निगम के आला अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि वे बारिश बाद कुछ महत्वपूर्ण सड़कों को नया बनाने के लिए टेंडर जारी करेंगे।