Highlights

इंदौर

पिस्टल के साथ पकड़ाया

  • 10 Mar 2023

इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने पिस्घ्टल लेकर घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि वह किसी वारदात की फिराक में थौ।  क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना सदरबाजार क्षेत्र में एख संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा है। इस पर टीम ने घेराबंदी कर आरोपी आदिल उर्फ फेजान निवासी सदर बाजार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से टीम ने देशी पिस्टल बरामद की है।

सूने मकान में घुसे चोर
इंदौर। द्वारिकापुरी इलाके में सूने मकान में घुसे चोर वारदात को अंजाम देते हुए  नकदी जेवरात ले भागे। पुलिस ने बताया कि राहुल कछवाल निवासी प्रजापत नगर की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी के घर का मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और यंहा से मंगलसूत्र,सोने की रिंग, टाप्स,बच्चो के कान की बाली, पायल, बिछिया और चांदी के जेवरात सहित सत्तर हजार रूपए नकद ले गए।

रास्ता रोककर अड़ीबाजी
इंदैर। पंढरीनाथ इलाके में 2 बदमाशों ने एक युवक से अडी बाजी कर 5000 की मांग की । पैसा ना मिलने पर उस पर हमला कर दिया।  पंढरीनाथ पुलिस के अनुसार फरियादी शाहरूख  खान निवासी कबूतर खाना की शिकायत पर आरोपी फिरोज और समीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । फरियादि शाहरुख ने बताया कि आरोपी फिरोज व समीर उसके पास आए और कहा कि आज त्यौहार है 5000 चाहिए।  घूमने जाना है उसने पैसे ना होने की बात कही तो आरोपियों ने शाहरुख पर हमला कर उसे घायल कर दिया इसी प्रकार सदर बाजार पुलिस ने शुभम वर्मा, भोई मोहल्ला की रिपोर्ट पर राजू, मोबिन खान, हन्नी और प्रथम के खिलाफ वसूली और मारपीट का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मुलजिमों ने शराब पीने के लिए एक हजार रूपए की मांगे थे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की और धमकी दी।