Highlights

इंदौर

पक्षियों के लिए सकोरे का वितरण रहवासियों को दिलाई शपथ

  • 16 May 2022

इंदौर। संस्था मातृभूमि ने रविवार को वीणा नगर स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पक्षियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम करते हुए आम नागरिकों को सकोरों का वितरण किया। वहीं सकोरे वितरण के साथ ही सभी को पक्षियों की रक्षा करने की शपथ भी इस दौरान दिलाई गई। संस्था मातृभूमि संरक्षक रमेश मैंदोला एवं अध्यक्ष सुरजीतसिंह वालिया ने बताया कि शहर में तापमान 40 से 44 डिग्री तक जा पहुंचा हैं, ऐसे में जहां आम नागरिक इस भीषण गर्मी से बचाव करने के लिए कई तरह के इंतजाम कर रहा है तो वहीं इन बेजुबान पक्षियों की भी हर नागरिकों को सुध लेना चाहिए। ताकि इस भीषण गर्मी में पक्षियों को भी दाना-पानी की व्यवस्था हो। ऐसे में संस्था मातृभूमि ने एक पहल करते हुए वीणा नगर स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की साथ ही सभी आमजनों और रहवासियों को 500 से अधिक सकोरों का वितरण किया गया। सभी से इस दौरान पक्षियों को बचाने की शपथ भी दिलाई गई। रहवासियों से संस्था मातृभूमि के पदाधिकारियों ने आग्रह किया कि वह सुबह और शाम प्रतिदिन अपने छत पर पक्षियों के लिए दाना-पानी की समुचित व्यवस्था करें।