Highlights

इंदौर

पक्षी विज्ञान पर केंद्रीत दो दिनी कार्यशाला 11 से

  • 02 Nov 2022

इंदौर। परिंदों की दुनिया में रूचि रखने वालों के लिए शहर में अब एक विशेष कार्यशाला आयोजित होने जा रही है। यह कार्यशाला पक्षी विज्ञान से जुड़ी तमाम जानकारियों पर केंद्रित होगी। तीन दिवसीय कार्यशाला 11 नवंबर से शुरू होगी जो 13 नवंबर तक जारी रहेगी। यह सेमिनार पर्यावरण के हित में कार्य करने वाली संस्था द नेचर वालंटियर्स द्वारा आयोजित होगा।
कोरोना महामारी के चलते दो वर्ष बाद एक बार फिर शहर में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है जिसमें भाग लेने वाले पर्यावरण प्रेमियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। द नेचर वालेंटियर्स के अध्यक्ष भालू मोंढे व सचिव देव कुमार वासुदेव ने बताया कि भारत में करीब 12 सौ से 13 सौ प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं। कार्यशाला के दौरान तरह-तरह के पक्षियों के रहवास, खाने-पीने की आदतों, उनकी आवाज, संरक्षण के प्रयास, पक्षियों की सुरक्षा व अन्य पहलुओं पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर डा. सतीश पांडे व उनके सहयोगी जानकारी साझा करेंगे। अंतराष्ट्रीय पक्षी विशेषज्ञ डा. सतीश पांडे व उनके तीन नामी सहयोगी शहर में पक्षियों की रंगीन किंतु चुनौती भरी दुनिया के बारे में करीब 12 लेक्चर देंगे। इसमें वे पक्षियों के संरक्षण के महत्व को समझाएंगे। इसके साथ-साथ रामसर साइट की सूची में शामिल यशवंत सागर का भ्रमण भी कराया जाएगा।