Highlights

इंदौर

पड़ोसी के घर में कर ली चोरी, आरोपी धराया

  • 26 Apr 2022

इंदौर। एक दुबले-पतले चोर ने पड़ोसी के ही घर को निशाना बना लिया। चोर अपने ही मकान मालिक के रिश्तेदार के घर में घुस गया। वह दो बार घर में आया, लेकिन परिवार की नींद नही खुली। पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक रामगंज जिंसी निवासी रितेश यादव के घर में देर रात चोरी हो गई। रितेश जब सुबह जागे तो फ्रीज और कुर्सियां अस्त व्यस्त हो रहे थे। वहीं अलमारी में रखे जेवर और नकदी रूपए भी नहीं मिले। रितेश ने अपने घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो एक दुबला-पतला युवक अंदर से बाहर सामान ले जाते हुए दिखाई दिया।
पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद पड़ोस में ही किराये से रह रहे शुभम पुत्र विक्रम केवट को पकड़कर पूछताछ की। उसने पूछताछ में चोरी करना कबूल की। शुभम देपालपुर का रहने वाला है। उसने चोरी का माल अपने घर में छिपा दिया था।
एसआई अमूल वसुनिया के मुताबिक रितेश यादव के घर के पास ही उनके रिश्तेदार का मकान है। जहां कुछ माह पहले ही शुभम किराये से रहने आया था। शुभम के खिलाफ देपालपुर में भी अवैध हथियार का प्रकरण दर्ज है। वहीं अन्य अपराधों के मामले में जानकारी निकाली जा रही है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया माल जब्त कर लिया है।
रिश्तेदार के यहां गए परिवार के घर चोरी
कनाडिय़ा क्षेत्र में रिश्तेदार के यहां गए परिवार के घर में चोरी हो गई। पुलिस के मुताबिक विशाल अहिरवार निवासी 29 केलिफोर्निया सिटी रो हाउस में किराये रहते हैं। वह अपने रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे। तभी बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर को अलमारी से सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, पेंडल और करीब एक किलो के चांदी के जेवर व नकदी रुपए चुरा लिए। विशाल ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से विदिशा का रहने वाले है और यहां किराये के घर में रहते है।