Highlights

इंदौर

पति के कारण कर ली खुदकुशी, नौकरी छोडऩे के लिए बना रहा था दबाव

  • 17 Nov 2022

इंदौर। एक महिला की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने  उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच में पुलिस को पता चला कि मृतिका को पति नौकरी छोडऩे के लिए परेशान करता था, िजसके चलते उसने अपनी जान दे दी।
मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि  गत 30 सितंबर रितु पति अखिलेश पाटीदार निवासी ग्राम मंगलाज थाना सलसलाई जिला शाजापुर हाल मुकाम चेनन नगर बंागली चौराहा के पास खजराना ने फांसी लगा ली थी। मामले में एसीसी जयंत राठौर ने जांच के बाद उसके पति अखिलेश पिता कमल किशोरी पाटीदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी पति द्वारा मृतिका को मृत्यु पूर्व नौकरी छोडऩे की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जिस कारण से मृतिका ने तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
महिला ने लगाई फांसी
बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कल भैरव अष्टमी के चलते घर में पूजा थी। महिला ने पति को पूजन सामग्री लेने के लिए पहुंचाया, जब वह वापस लौटा तो पत्नी फंदे पर लटकी मिली। जानकारी के अनुसार मृतका अर्चना पति ग्यारसीलाल है, जिसने कल अपने ही घर में फांसी लगा ली।  बताया जाता है कि कल घर में भैरव अष्टमी के चलते पूजन किया जाना था। अर्चना ने पति को कुछ पूजन सामग्री लेने के लिए बाहर पहुंचाया था। इस दौरान उसने फांसी लगा ली। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि किन कारणों के चलते अर्चना ने अपनी जान दी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
ठेकेदार की लापरवाही से हुई थी मजदूर की मौत
उधर, बिजली के खम्बे से गिरकर हुई मजदूर की मौत के मामले में पुलिस नए ठेकेदार पर केस दर्ज किया है। भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि गत 19 अक्टूबर को हिम्मत नगर पालदा स्थित एक किराना दुकान के पास बिजली के खम्बे पर चढ़कर काम कर रहे मजदूर नीचे गिरकर मौत हो गयी थी। मामले में मर्ग कायम कर जांच की तो पता चला की ठेकेदार नीतिन पिता कैलाशचंद्र जैन निवासी विद्यांचल नगर ने मजदूर को सुरक्षा उपकरण नहीं देते हुई लापरवाही पूर्वक काम करा रहा था जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
युवक ने भी लगाई फांसी
इसी प्रकार सिमरोल इलाके में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। पुलिस के अनुसार ग्वालू में रहने वाले संजू पिता शिवलाल का घर के पास ही ससुराल है। उसने कुछ जमीन खेती के लिए किराए पर ली थी, जिसके चलते वह जमीन पर जाता रहता था। वह यहीं खेत के किनारे एक पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव पीएम कराने के साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मामला संभवत: आत्महत्या का है, फिर भी पीएम रिपोर्ट मिलने पर ही कुछ कहा जा सकता है।