इंदौर। नवविवाहिता द्वारा पति की प्रताडऩाओं से तंग आकर फांसी लगाकर की गई खुदकुशी के मामले में मायके वालों द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद पति को हिरासत में ले लिया था। वहीं जांच में भी यह बात सामने आने के उपरांत पति पर केस दर्ज किया गया।
मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है। गत 26 फरवरी को कुलकर्णी का भट्टा में रहने वाली सोनाली पति दीपक (21) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके मायके वालों ने पति पर आरोप लगाए थे। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पति को हिरासत में ले लिया। वहीं सोनाली नवविवाहिता होने के कारण सहायक पुलिस आयुक्त भूपेंद्र सिंह ने जांच पड़ताल करते हुए मृतका के माता पिता और अन्य के बयान लिए गए जिसमें पता चला कि उसे दहेज लाने के लिए पति दीपक आए दिन प्रताडि़त करता था इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। सहायक पुलिस आयुक्त की रिपोर्ट के आधार पर परदेशीपुरा पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ दहेज हत्या की धारा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इंदौर
पति के कारण दी नवविवाहिता जान
- 02 Mar 2023