Highlights

इंदौर

पति के खिलाफ जनसुनवाई में की शिकायत, पुलिस ने मामले में दिए जांच के आदेश

  • 30 Nov 2022

इंदौर। मंगलवार को जनसुनवाई में पति से अलग रहने वाली और कोर्ट में भरण पोषण का केस करने वाली महिला ने पति की अश्लील हरकतों और चैटिंग कर कई महिलाओं से संबंध बनाने के इरादे रखने वाले सबूतों के साथ शिकायत की है। एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
छोटा बांगड़दा में रहने वाली युवती की 2007 में शशिकांत से शादी हुई थी। शशिकांत इंडियन आइल ,नागपुर में पदस्थ है। इनका 12 साल का बेटा भी है। तीन साल पहले पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और ये दोनों अलग हो गए। उसके बाद युवती ने शशिकांत पर भरण पोषण का केस दायर कर दिया। ये मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। कुछ अरसा पहले कोर्ट पेशी के दौरान युवती की मुलाकात पति से हुई तो पता चला कि उसका चरित्र भी ठीक नहीं है। पति से उसका तलाक नहीं हुआ है इसके बाद भी उसने कई महिलाओं से दोस्ती कर ली है। कोर्ट में उसका ये तथ्य उजागर करने के लिए पत्नी ने फर्जी नाम से फेसबुक आईडी बनाई और पति से फेसबुक पर दोस्ती कर ली। कई दिनों तक पति चैटिंग करता रहा। वह नहीं जानता था कि वह पत्नी से चैटिंग कर रहा है। उसने चैटिंग के दौरान संबंध बनाने का प्रस्ताव देते हुए अश्लील वीडियो भी भेजना शुरु कर दिया। इन सबके सबूत लेकर पत्नी जनसुनवाई में पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है।