Highlights

इंदौर

पति जेल में बंद, परिचित ने मदद के नाम पर किया दुष्कर्म

  • 10 Dec 2022

खोटे काम में सहयोग करने वाले दो दोस्त भी फंसे
इंदौर। एक महिला की मदद कराने के बहाने आरोपी उसकी अस्मत से खिलवाड़ करता रहा। दरअसल पीडि़ता का पति जेल में बंद है। इसके चलते आरोपी मदद करने के नाम पर आता-जाता था। मामले में पुलिस ने आरोपी और इस खोटे काम में उसका सहयोग करने वाले दो साथियों के खिलाफ भी सहयोग करने की धाराओं में केस दर्ज किया है।
चंदन नगर के गीता नगर में रहने वाली युवती ने ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पति किसी मामले में जेल में बंद है। इस दौरान क्षेत्र में रहने वाला शाहिद ने उससे संपर्क किया और कहा कि मैं तु्हारे पति को जमानत पर बाहर ले आऊंगा बोल कर उससे दोस्ती की और फिर मदद करने के नाम पर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए । पीडि़ता के मुताबिक दो दिन पहले पति जेल से बाहर आया तभी आरोपी शाहिद के दो साथी समीर और सत्तार उसे बाहर ले गए और शाहिद ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और पति को बताने पर जान से मारने की धमकी दी । चंदननगर पुलिस ने आरोपी शाहिद के खिलाफ दुष्कर्म और इसकी मदद करने वाले समीर और सरकार के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है।