Highlights

इंदौर

पत्नी को तलाक दिए बगैर दूसरी शादी

  • 21 Jul 2022

इंदौर। पत्नी के साथ सात फेरे लेने वाले ने दगा करते हुए पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली। इस पर महिला ने पुलिस की शरण लेते हुए केस दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी बबीता नागदे 36 साल निवासी मांगलिया की रिपोर्ट पर पति समीर पिता रमेश नागदे के खिलाफ धारा 494 498 और 323 का प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी बबीता ने पुलिस को बताया कि पति समीर ने उसे तलाक दिए बगैर श्वेता नाम की लड़की से शादी कर ले और उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इसी प्रकार फरियादी सलोनी सिंह 27 साल निवासी न्यू नंदन नगर की रिपोर्ट पर पति गजराज सिंह चौहान निवासी धार परिजन अमित सिंह आशा सिंह मेघा सुमित आदि के खिलाफ महिला पुलिस में दहेज प्रताड?ा की धाराओं में केस दर्ज किया है। फरियादी सलोनी सिंह ने पुलिस को बताया कि पति और अन्य परिजनों ने उसे मायके से 10 लाख रुपए लाने के लिए प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया।