दूसरी घटना में शराब पीने से रोका तो पत्नी से मारपीट
इंदौर। गुस्साए पति ने पत्नी पर उबलती दाल से भरी तपेली फेंक दी, जिससे वह झुलस गई। वहीं हातोद में शराबी पति ने पत्नी को लात-घूंसों से पीट दिया।
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि नंदबाग कॉलोनी में रहने वाली नीलू पति भारत सुनहरे को कल रात झुलसी हालत में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। महिला ने बताया कि उसका पति भारत बिना किसी कारण के घर में अक्सर विवाद करता रहता है। कल रात जब वह घर में खाना पका रही थी, उसी दौरान पति ने उसे बेवजह गालियां देनी शुरू कर दी। जब मैंने गालियां देने से मना किया और कहा कि मुझे गालियां किस कारण से दे रहे हो। इस पर पति आगबबूला हो गया और बोला कि तुझे अभी बताता हूं। फिर मेरे पास आया तो चूल्हे पर उबल रही दाल की तपेली उठाकर मेरे ऊपर फेंक मारी। गर्म दाल व पानी से मेरे हाथ, कमर जल गई। इसके बाद भ्ज्ञी लात-घूंसों से जमकर पीटा। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया।
इसी प्रकार हातोद थाना इलाके में एक महिला ने पति को शराब पीने से मना किया तो पति ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। पुलिस के मुताबिक फरियादी संगीताबाई जाटवा निवासी नई आबादी हातोद की रिपोर्ट पर पति राहुल जाटवा के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि वह पति की शराब पीने की आदत से परेशान है। नशे में पति विवाद करता है। कल रात जब पति से कहा कि शराब पीना छोड़ दो तो उसने गालियां दी और लात-घूंसों से मारपीट की। बोला कि अब अगर मुझे शराब पीने के लिए टोका तो जान से मार दूंगा।
इंदौर
पत्नी पर फेंकी उबलती दाल की तपेली
- 10 Jan 2023