Highlights

इंदौर

पत्नी पर हथौड़े से किया, मरा समझकर भाग निकला पति

  • 19 Nov 2022

इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी पारा हथौड़े से कई वार किए और उसे मृत समझकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार घटना रामबली नगर की है। यहां रहने वाली 46 वर्षीय अनीता कसेरा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 18 नवंबर सुबह मेरा पति संजय पिता सतनारायण कसेरा मेरी छाती पर चढ़ गया और बाल पकड़कर गाली गलौज की और मारपीट करते हुए बोला कि साली तेरी ह्मित कैसे हुई मेरे परिवार वालों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की इसके बाद संजय ने कमरे में रखा थोड़े से मेरे सिर और अन्य जगह पर कई वार किए जिसे में गिर कर फर्श पर बेहोश हो गई पति मुझे मृत समझकर भाग गया।
कुछ देर बाद मुझे होश आया और मैं भागकर अपने भाई विशाल के यहां घर पहुंची और विशाल के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मल्हारगंज पुलिस ने आरोपी संजय कसेरा के खिलाफ धारा 307 323 294 और 506 का पक्षी क्या है।
पति ने रास्ते में पीटा
बाणगंगा पुलिस ने रेखा प्रजापत निवासी भौरासला की रिपोर्ट पर उसके पति सुरेश पर केस दर्ज किया है। रेखा ने पुलिस को बताया कि मेरे पति शराब का नशा करते है औऱ घऱ मे कुछ भी खर्च नही देते है ।  मैं अपनी तीनो बेटियो के साथ मेरी मौसी ताराबाई नि.कुशवाह नगर के घऱ से मेरे घर जा रही थी। तभी रास्ते मे उज्जैन नाके से कुछ दूरी पर मेरा पति मिला और हमारे साथ रहने के लिये कहने लगा । मैने साथ मे रहने से मना किया तो मेरे पति मुझे गालियां दी, जो हमे सुनने मे बुरी लगी। और हाथ मुक्को से मारपीट कर वहां से भाग गया ।
दहेज में पांच लाख रुपये मांगे, पति-जेठ पर केस
उधर, महिला थाना पुलिस ने भी चंदन नगर निवासी सरोज गोयल की शिकायत पर पति दीनदयाल गोयल और जेठ कृष्णा गोयल के खिलाफ केस दर्ज किया है। सरोज की वर्ष 2013 में दीनदयाल से शादी हुई थी। उसका आरोप है कि पति पांच लाख रुपये की मांग कर परेशान करता है। दो बच्चों के कारण सालों से प्रताडऩा सहन कर रही थी, लेकिन घर से निकालने पर उसने पुलिस को शिकायत कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
भाई को मारा चाकू
उधर, मालवीय नगर में रहने वाले सुनील पिता बाल कृष्णा मालवीय ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम को छोटे भाई प्रकाश को काम पर नहीं जाने को लेकर फटकार लगाई तो उसने उस पर चाकू से हमला किया और धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।