आए दिन करते थे दहेज लाने के लिए प्रताडि़त
इंदौर मायके से दो लाख रुपए और मोटरसाइकिल लाने की मांग को लेकर नवविवाहिता को ससुराल वालों ने इतना प्रताडि़त कर दिया कि उसने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार किशनगंज थाना अंतर्गत ग्राम बोरखेड़ी में रहने वाली 25 वर्षीय सपना परमार ने 6 जनवरी को जहर खा लिया था जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक सपना की 1 साल पहले विकास से शादी हुई थी । शादी के कुछ महीने ठीक-ठाक तरीके से गुजरे फिर उसे मायके से दो लाख रुपए और मोटरसाइकिल लाने के लिए पति विकास सास मंजू देवी ससुर बाबूलाल परमार जेट सुनील और जेठानी ममता परमार आए दिन प्रताडि़त करती थी इसी प्रताडऩा के चलते उसने सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा का प्रकरण दर्ज किया है।
इंदौर
पति सास-ससुर और जेठ जेठानी के कारण दी थी जान
- 21 Jan 2023