Highlights

इंदौर

परिचय सम्मेलन में कुशवाह समाज के युवा तलाशेंगे जीवनसाथी

  • 28 Apr 2022

देशभर से आ रही प्रविष्टियां
इंदौर। परिचय सम्मेलन न केवल युवक-युवतियों के रिश्ते तलाशने का माध्यम है, बल्कि इस तरह के आयोजन समाजजनों को एक-दूसरे से मिलाते भी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आगामी 1 मई को कुशवाह समाज का अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से समाजजन शामिल होंगे और समाज का विवाह योग्य युवा वर्ग अपने लिए जीवनसाथी की तलाश करेंगे।
जानकारी देते हुए कुशवाह समाह इंदौर महानगर का युवा अध्यक्ष  भवानी शंकर कुशवाह ने बताया कि सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।  उक्त आयोजन के लिए समाज के अध्यक्ष त्रिलोक कुशवाह, कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र दुबगे, महिला अध्यक्षा श्रीमती दीक्षा कुशवाह, सचिव हंसराज कुशवाह आदि के नेतृत्व में समाज की युवा टीम तैयारी कर रही है। बास्केट परिसर में आयोजित होने वाले सम्मेलन में आने वाले युवक-युवतियों के परिजनों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। एक ओर जहां युवक-युवतियां मंच से अपना परिचय देंगे तो वहीं समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इन परिजनों का रिश्ते तय कराने में सहयोग भी करेंगे। सम्मेलन में मध्यप्रदेश के लगभग सभी शहरों के अलावा दूसरे राज्यों से भी युवक-युवतियां शामिल होंगे।