Highlights

इंदौर

परिणाम लेट होने से एक महीने लेट शुरू हो पाएगी काउंसलिंग

  • 23 Jul 2022

सीबीएसई 12वीं के परिणाम जारी होने से जल्द शुरू होगी बीई में प्रवेश प्रक्रिया
इंदौर। शुक्रवार को सुबह से ही विद्यार्थी, माता-पिता और कालेज संचालक राहत महसूस कर रहे थे। सीबीएसई 12वीं के परिणाम का कई दिनों से सभी को इंतजार था। इसके अभाव में तकनीकी और अन्य कोर्सेस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही थी। इंजीनियरिंग कालेजों में अब तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाती थी, लेकिन अब तक काउंसलिंग की कोई तारीख जारी नहीं हुई है। अब जब जेईई मेन और 12वीं के परिणाम आ चुके हैं तो उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के पहले सप्ताह में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
माता-पिता भी चिंतित थे कि प्रवेश लेट होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई लेट शुरू होगी और इससे पढ़ाई का नुकसान होगा। कई मामलों में इसका असर विद्यार्थियों के परिणामों पर भी पड़ता है। कालेज संचालकों के पास भी रोजाना कई माता-पिता और विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन वे भी कोई जवाब नहीं दे पा रहे थे। अब कुछ ही दिन में भोपाल से प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जानकारी जारी हो सकेगी।
जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
एसजीएसआइटीएस के निदेशक प्रो. राकेश सक्सेना का कहना है कि हर वर्ष इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया के लिए नोडल केंद्र हमारे संस्थान को बनाया जाता रहा है। इस बार भी कई विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए फोन कर रहे हैं, हालांकि परिणाम नहीं आए थे इसलिए कोई जवाब नहीं दे पा रहे थे। अब कह सकते हैं कि जल्द प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
प्रदेश में हैं करीब 45 कालेज हैं
ज्ञात हो कि बैचलर आफ इंजीनियरिंग के प्रदेश के करीब 45 कालेजों की तकरीबन 25 हजार सीटों पर प्रवेश होंगे।इसके साथ ही एमबीए और अन्य ट्रेडिशनल कोर्सेस में भी प्रवेश की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। पिछले वर्ष इंजीनियरिंग कालेजों की 10 ीहजार सीटें खाली रह गई थी इसलिए कालेजों का कहना है कि इस बार समय पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होती तो सीटों का नुकसान इस बार नहीं होता, लेकिन अब कुछ कहा नहीं जा सकता।