सनावदिया में लगी आग से जड़ी बूटियों के पेड़ भी खाक
इंंदौर। सनावादिया में किसी ने पराली जलाई जिससे पक्षियों के घर आग के चपेट में और 11साल के पेड़ जल गए कदम्व, सहजन,पारिजात,नींबू, बहुत सारे जड़ी बूटियां ,गिलोय,ग्वार पाठा प्रदूषण की कोई गिनती नहीं । बिजली की मेन लाइन तारे जल गई।
जनक पलटा मगिलिगन ने बताया कि कल किसी ने पराली जलाने के लिए खेत में किसी ने आग लगा दी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और हमारे यहां लगे जड़ी बूटियों के पेड तथा परिदों के लिए बनाए गए घोंसले भी जल गए। आग की सूचना के लिए
जब फायर ब्रिगेड के नंबर नहीं लगे तो पुलिस अधिकारी मनीषा पाठक सोनी को फोन किया और उनके कारण पुलिस, फायर बिग्रेड आई लेकिन मोती तबेला से गाड़ी से आने में बहुत देर हो गई । स्मार्ट शहर के लिए तो बात होती रहती है गांव के लिए कोई व्यवस्थाएं नहीं है।
इंदौर
पराली जलाने में स्वाह हो गए परिदों को घोंसले
- 12 May 2022