इंदौर। रेलवे कर्मचारी अपनी पत्नी के परेशान होकर पुलिस से मदद की गुहार करने पहुंचा। दरअसल पति अपने परिवार को आर्थिक मदद करता है यह बात पत्नी को पसंद नहीं है इसलिए वह आए दिन पति से झगड़ा करती है।
तुलसी नगर में रहने वाले दिनेश पिता बाबूलाल यादव ने लसूडिय़ा ुपुलिस को आवेदन देकर बताया कि वह रेलवे में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है और लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर कार्य करता है। 2010 में सोमनाथ की जूनी चाल में रहने वाली मनीषा यादव से उसकी शादी हुई थी। परिवार की आर्थिक मदद करने पर पत्नी आए दिन झगड़ा करती है और आत्महत्या करने का प्रयास करती है। पति का कहना है कि घर के झगड़े इतने बढ़ गए की नौकरी पर जाने से भी पति को डर लगता है। घर के झगड़े का असर 8 वर्षीय कृतिका और 2 वर्षीय हितांश पर भी पड़ रहा है और मुझे उनके भविष्य की चिंता है। दिनेश यादव का कहना है कि आए दिन के झगड़े से मानसिक रुप में परेशान हो चुका हूं और अब नौबत तलाक तक आ चुकी है।
इंदौर
परिवार की मदद करने पर पत्नी नाराज, परेशान पति ने लगाई पुलिस से गुहार
- 22 Oct 2022