अभिनेत्री महिमा चौधरी ने कहा है कि पहले अभिनेत्रियों के डेट करने पर लोग उन्हें स्वीकार नहीं करते थे। उन्होंने कहा, "क्योंकि वे सिर्फ वर्जिन और ऐसी अभिनेत्री चाहते थे जिसने कभी किस न किया हो...अगर शादीशुदा हैं तो...करियर खत्म।" बकौल महिमा, "अब लोग महिलाओं के मां और पत्नी बनने के बावजूद उन्हें विभिन्न तरह के किरदारों में...स्वीकार रहे हैं।"
मनोरंजन
पहले इंडस्ट्री वही अभिनेत्रियां चाहती थी जो वर्जिन हों व जिन्होंने कभी किस न किया हो: महिमा

- 18 Oct 2021